Home » क्राइम » प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का मिला सुराग

प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का मिला सुराग

प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का मिला सुराग, सूत्रों की मानें तो पुलिस अब दिल्ली के आसपास तीनों लेडी डान की तलाश तेज करेगी

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के माफिया डॉन अतीक अहमद की लंबे समय से फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। गत गुरुवार देर रात गिरफ्तार किए गए मो. शमशाद से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ सुराग लगा है। पता चला कि कुछ माह पहले अतीक के गुर्गे कार से उसे दिल्ली के पास शाइस्ता से मुलाकात कराने के लिए ले गए थे। इसके अलावा अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा व बहन नूरी के बारे में भी अहम बातें पता चली हैं। अब पुलिस इन तीनों लेडी डान की तलाश और तेज करेगी। पूरामुफ्ती पुलिस ने पोंगहट जाने वाले मार्ग से मो. शमशाद निवासी हवदेश्वरनाथ साहपुर, हथिगहां प्रतापगढ़, हालपता बेली गांव कैंट को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था। उसके पास से चार बम बरामद किया था। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें मो. शमशाद अतीक की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के साथ नजर आया था। अतीक के जेल जाने के बाद वह शाइस्ता परवीन के साथ ही चलता था। पुलिस ने उससे शाइस्ता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि कुछ माह पहले उसे अतीक अहमद के गुर्गे कार में बैठाकर दिल्ली के पास एक स्थान पर ले गए थे। वहां शाइस्ता से उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह कभी शाइस्ता से नहीं मिला। कार सवार जो उसे ले गए थे, वह इस समय जेल में हैं। पुलिस को उनके नाम भी बताए। शाइस्ता के साथ 25 हजार की इनामी जैनब फातिमा व नूरी के बारे में पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि वह दोनों शाइस्ता के साथ नहीं थीं, लेकिन जेल में बंद अतीक के कुछ गुर्गे दोनों के ठिकानों के बारे में जानते हैं। पुलिस ने उन गुर्गों का नाम पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा।

शमशाद से पूछताछ के बाद पुलिस को यह यकीन हो गया है कि तीनों लेडी डान एक-दूसरे के संपर्क में हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस अब दिल्ली के आसपास तीनों लेडी डान की तलाश तेज करेगी। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज सिंह का कहना है कि शमशाद से पूछताछ के बाद शाइस्ता परवीन के बारे में कुछ जानकारी मिली है। साथ ही अतीक के तीन-चार गुर्गों के नाम भी पता चले हैं। पूरामुफ्ती पुलिस ने शमशाद को जेल भेज दिया है, लेकिन अब उसे रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए लिखापढ़ी शुरू कर दी गई है, शमशाद को रिमांड पर लेकर पुलिस उससे अतीक अहमद के गुर्गों के बारे में पूछताछ करेगी।

इसे भी पढ़ें मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे धरने पर बैठेंगे कांग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News