थानाध्यक्ष ने गश्त के दौरान भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ भी किए
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में अपराध नियंत्रण एवं शांति, सुरक्षा व क़ानून व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं रखनें के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के विशेष निर्देश पर रविवार की शाम थानाध्यक्ष कड़ाधाम धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, गश्त के दौरान उन्होंने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ भी किया।
आपको बताते चलें आने-जाने वालें वाहनों की चेकिंग की थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़ायम रखनें व अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर प्रतिदिन पैदल गश्त की जा रहीं हैं। पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में डर पैदा किया जा रहा है, वहीं आमजन को सुरक्षा का एहसास भी कराया जा रहा हैं।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का मिला सुराग