50 लाख रुपया लौटना ना पड़े इसलिए घुमाने के बहाने कार में ले गई रास्ते में भाड़े के कातिलो ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई लेडी टीचर कमलेश की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी बिल्लू सागर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके बाकी तीन फरार साथियों पर एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दरअसल 50 लाख रुपया कर्ज होने पर सहेली सपना ने ही लेडी टीचर कमलेश को अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया था। उसे घुमाने के बहाने कार में ले गई। रास्ते में भाड़े के कातिलो से उसे मरवा दिया। अब केस का खुलासा हुआ तो एक क़ातिल पकड़ा गया।
आपको बताते चलें उधार लिए 50 लाख न लौटाने पड़े इसलिए सहेली ने ही सुपारी देकर मरवा दिया बेसिक शिक्षिका को जिसमें पुलिस द्वारा एक कातिल को गिरफ्तार किया गया है बाकी कातिलों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबीश दे रही है एसएसपी फिरोजाबाद में फरार कातिलों पर₹10000 का इनाम घोषित किया है पुलिस सभी फरार कातिलों को ढूंढने के लिए कई स्थानों पर दबिश दे चुकी है लेकिन अभी एक कातिल की ही गिरफ्तारी हो पाई है।
इसे भी पढ़ें कौशांबी डायट में सुरक्षा संरक्षण प्रशिक्षण प्रारंभ