Home » दुर्घटना » इंडियामार्का हैंडपंप की मरम्मत दौरान हाईटेंशन विद्युत तार से दो की मौत एक जख्मी

इंडियामार्का हैंडपंप की मरम्मत दौरान हाईटेंशन विद्युत तार से दो की मौत एक जख्मी

इंडियामार्का हैंडपंप की मरम्मत दौरान हाईटेंशन विद्युत तार से दो की मौत एक जख्मी

एटा- कोतवाली निधौलीकलां क्षेत्र के गाँव दयारामपुर में रोड़ किनारे इंडियामार्का हैंडपंप के पाइप खींचते समय हाईटेंशन विद्युत तार से टच होजाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत एवं एक व्यक्ति बुरीतरह जख्मी हुआ। विद्युत एसडीओ क्षेत्र निधौली, कोतवाली निधौलीकलां तहसील जलेसर जिला एटा का है पूरा मामला। गौरतलब हो कि प्रमोद पुत्र चोब सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी रसीदपुर एवं भूपेंद्र पुत्र रामपाल निवासी दयारामपुर उम्र 33 वर्ष की मृत्यु होगयी है जब कि सुनील पुत्र बेनीराम निवासी दयारामपुर उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिसे एटा के लिए इलाज हेतु भेजा गया है वहाँ सुनील कुमार का उपचार चल रहा है। उपरोक्त तीनों लोग लोधी समाज के हैं प्रातः 8:30 बजे रोड़ किनारे सोरन सिंह निवासी दयारामपुर के खेत पर लगे सरकारी हैंडपंप की मरम्मत कर ठीक कर रहे थे वहीं रोड़ किनारे से होकर ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही है, नीचे से ऊपर का बिना ध्यान किये पाइप उठा दिया जो तारों से टच होकर एक बड़ा हादसा होगया है। हैंड पंप लंबे समय से खराब पड़ा था प्रधान से कई बार कहा गया था मगर प्रधान के द्वारा नल ठीक नहीं कराया गया था इस लिए पानी की समस्या को देखते हुए स्वयं ही ग्रामीण हैंडपंप को ठीक कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम विपिन कुमार एवं क्षेत्राधिकारी जलेसर, नायव तहसीलदार व थानाध्यक्ष विनोद कुमार निधौलीकलां मय फोर्स मौजूद हैं।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें रेप मामले में समझौता कराने पर थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर और चौकी इंचार्ज हुए निलंबित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने