Home » ताजा खबरें » प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने के उददेश्य से प्रचार वाहनों को रवाना किया गया

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर जिले में 06/09/24 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिनांक 14/09/24 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने के उददेश्य से 02 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकार जनपद न्यायालय सिद्घार्थनगर के प्रांगण से रवाना किया गया।

इस मौके पर रमेश चन्द प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अरविन्द राय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, मो० रफी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-१ सिद्घार्थनगर, सुबाष चन्द्र तिवारी विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, विरेन्द्र कुमार अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) सिद्घार्थनगर, मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती श्रद्घा भारतीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनुभव कटियार सिविल जज (सी0डि0), अरूण कुमार-चतुर्थ अपर सिविल जज (सी0डि0), शैलेन्द्र नाथ सिविल जज (सी0डि0)/एफ०टी०सी०, सुश्री अंकिता चौधरी सिविल जज जू०डि०, स्वाती न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी श्रेय कुमार वर्मा सिविल जज (जू0डि0)/ एफ०टी०सी०-प्रथम, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी सुश्री ऋचा चौधरी सिविल जज (जू0डि0)/एफ०टी०सी०-द्वितीय, इन्दू सिंह अध्यक्ष सिविल सिद्घार्थबार एसोसिएशन, दिव्य प्रकाश शुक्ल महामंत्री सिविल सिद्घार्थबार एसोसिएशन, अश्वनी कुमार मिश्र चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, फराज डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, राजेश कुमार चीफ मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, अशोक कुमार उपप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक व बैंक के अन्य कर्मचारीगण तथा अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें दिनाँक 14/09/24 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर सिद्घार्थनगर तथा वाहय न्यायालय बांसी व डुमरियागंज, कलेक्ट्रेट भवन, न्यायालय सहायक श्रमायुक्त तथा जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार के उददेश्य से माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रचार वाहन हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

आपको बताते चलें दीवानी, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक एवं पारिवारिक, नगर पालिका अधिनियम समस्त प्रकार के शमनीय आपराधिक मामले, राजस्व वाद व चकबन्दी वाद, सम्बन्धी वाद, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले, राजस्व सम्बन्धी वाद, सर्विस मैटर्स, मनरेगा वाद, व्यापार कर वाद, वजन व मापतौल अधिनियम, वन अधिनियम, उपभोक्ता फोरम वाद, आरबीट्रेशन वाद, आपदा राहत वाद, आयकर वाद, यातायात चालानी वाद, चेक बाउंस से सम्बन्धित धारा-138 एन.आई.एक्ट. एवं बैंक रिकवरी, बी0एस0एन0एल0, भू राजस्व अधिनियम, विद्युत एवं जल बिलों से सम्बन्धित वाद एवं ऐसे अन्य समस्त वाद जिनका निस्तारण किया जाना संभव हो निस्तारण किया जायेगा। मनोज कुमार तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि दीवानी न्यायालय परिसर सिद्घार्थनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण करने के साथ बैंक अधिकारियों के सहयोग से बैंक ऋण वसूली के प्रिलिटीगेशन मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। राजस्व एवं चकबन्दी वादों का निस्तारण सम्बन्धित न्यायालयों में राजस्व अधिकारियों के द्वारा किया जायेगा।

आम जनमानस से अपील है कि यदि किसी भी लम्बित वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराना चाहते है तो कृपया सम्बन्धित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर के कार्यालय से सम्पर्क कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News