राज्यपाल बेजवाड़ा गोपाला रेड्डी का रहा है जिन्होंने 5 साल 2 महीने तक यूपी के राज्यपाल की भूमिका निभाई थी।
लखनऊ: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल फिलहाल तीसरी सबसे लंबे कार्यकाल वाली यूपी की राज्यपाल बन चुकी हैं। अब तक इस कुर्सी पर बैठे उनके 5 साल, 25 दिन हो चुके हैं।राजभवन में अब तक कोई नई तैनाती नहीं हुई है। फिलहाल, इसकी सुगबुगाहट भी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में कयास यही है कि आनंदीबेन यूपी की सबसे लंबे समय तक महामहिम बनने का रिकॉर्ड बना सकती हैं।
आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में कुल 24 लोगों को महामहिम बनने का मौका मिला है। इसमें 7 चेहरे ऐसे हैं, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। इसमें सबसे लंबा कार्यकाल बेजवाड़ा गोपाला रेड्डी का रहा है। जिन्होंने 5 साल 2 महीने तक यूपी के राज्यपाल की भूमिका निभाई थी। रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भी लगभग 19 महीने संभाली थी।
1980 में राज्यपाल बनाए गए सीपीएन सिंह को 5 साल 1 महीने तक यूपी के राजभवन में बने रहने का मौका मिला था बात पिछले चार दशक की करें, तो टीवी राजेश्वर 5 साल 20 दिन तक यूपी के राज्यपाल की कुर्सी पर बैठे थे, जिन्हें आनंदीबेन ने अब पीछे छोड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार