हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद 2018 में पैरोल पर रिहा होकर फरार हो गया, 6 साल तक बिहार नेपाल बॉर्डर पर नाम बदलकर मौज मस्ती करता रहा आरोपी तस्करी का काम करते हुए माफिया बन चुका था।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240925-WA0004.mp4?_=1जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार और उनकी पूरी टीम ने 3000 किलोमीटर दूर जाकर करीब 3 महीने तक लगातार पीछा कर ₹50000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद एक आरोपी 2018 में पैरोल पर रिहा होकर फरार हो गया था। फिर 6 साल तक बिहार नेपाल बॉर्डर पर नाम बदलकर मौज मस्ती करता रहा। तस्करी का काम करते हुए माफिया बन चुका था। एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में लगातार नाम आ रहा था।
आपको बताते चलें इसके लिए जोधपुर के आईजी विकास कुमार और इस ऑपरेशन में लगी पूरी टीम बधाई की पात्र है। पकड़ने का यह लाइव वीडियो भी टीम ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कैसे और कहां नाम बदलकर रह रहा था 6 साल तक बिहार नेपाल बॉर्डर पर नाम बदलकर मौज मस्ती करता रहा आरोपी तस्करी का काम करते हुए माफिया बन चुका था।
इसे भी पढ़ें झांसी -जहरीले सांप से पालतू कुत्ते ने बचाई बच्चों की जान