हवा में उड़ रहे हैं साक्ष्य फिर भी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौन
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में स्वच्छ साफ ईमानदार जिला अधिकारी पर दाग लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मौन होने के कारण जनपद में कुकुरमुत्ता की तरह जगह-जगह पर बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालें चल रही हैं जिसमें करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन के कई अस्पतालें चल रही हैं वहीं जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आरके शर्मा होम्योपैथिक के डॉक्टर हैं।
जिनका साक्ष्य वायरल किया गया है डॉक्टर आर के शर्मा दरियापुर चौराहे पर अपने निजी आवास पर मिनी जिला अस्पताल चल रहे हैं जो एलोपैथ की दवाइयां कर रहे हैं जब डॉक्टर आरके शर्मा के पास होम्योपैथिक की डिग्री है तो एलोपैथिक की दवा कैसे कर रहे हैं कई सालों से डॉक्टर आरके शर्मा दरियापुर चौराहे पर मिनी जिला अस्पताल चला रहे हैं अब इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कहा जा रहा है कि डॉक्टर आरके शर्मा संविदा कर्मी पर तैनात हैं। संविदा कर्मी पर तैनात है तो होम्योपैथिक की डिग्री है और जिला अस्पताल पर होम्योपैथिक के डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज कर रहे हैं डॉक्टर होने के नाते निजी भवन में अस्पताल खोला गया फिर आज कई सालों से जब यह अस्पताल चल रहा है तो इसका रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं कराया गया और एलोपैथ क की दवाइयों से इलाज क्यों किया जा रहा है इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्यों मौन है यह बहुत बड़ा जांच का विषय है मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मौन होना,चुप्पी साध लेना यह एक बहुत रहस्य की ओर इशारा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें बायोमेट्रिक का बहिष्कार करना अध्यापक खुद दें रहें हैं अपना साक्ष्य