Home » खास खबर » कर्तव्यपथ पर राष्ट्रपति को सलामी देने के लिए तैयार किये जा रहे हैं कैडेट-कर्नल मित्तल

कर्तव्यपथ पर राष्ट्रपति को सलामी देने के लिए तैयार किये जा रहे हैं कैडेट-कर्नल मित्तल

कर्तव्यपथ पर राष्ट्रपति को सलामी देने के लिए तैयार किये जा रहे हैं कैडेट-कर्नल मित्तल

संवाददाता मवाना

कृषक इण्टर कालिज परिसर स्थित 73 यूपी बटालियन में गणतंत्र दिवस समारोह, दिल्ली के लिए कैडेट्स को कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल के निर्देशन व सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल ने बताया कि 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के अन्तर्गत आने वाले मीरापुर, रामराज, बहसूमा, परिक्षितगढ, मवाना, निलोहा, इंचौली के 10 विद्यालयों की 13 इकाई से चयनित सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स का चयन कर कर्तव्यपथ पर राष्ट्रपति को सलामी, भारत के प्रधानमंत्री को गार्ड आफ आनर, प्रधानमंत्री रैली एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए महानिदेशक एनसीसी की गाइडलाइन के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। कृषक इण्टर कालिज के ओपन स्टेडियम में गत सप्ताह से चल रहे प्रशिक्षण सत्र में सभी कैडेट्स के व्यक्तित्व, ड्रिल, वैपन ड्रिल में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने लगा है। प्रशिक्षण के उपरान्त ड्रिल, व्यक्तित्व, टर्नआउट एवं प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स क चयन कर ग्रुप स्तरीय चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए भेजा जाएगा। इन्ही कैडेट्स में से जूनियर डिविजन, जूनियर विंग, सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप कैडेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस दौरान कृषक इण्टर कालिज के यशस्वी प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण गतिविधियों का निरीक्षण कर कैडेट्स के अनुशासन, जोश व जज्बे की सराहना की एवं बताया कि कर्नल मृदुल मित्तल के निर्देशन में इस बटालियन ने नित नए आयाम स्थापित किये हैं। उनकी दूरदृष्टि एवं सकारात्मक सोच व कुशल प्रशासन के चलते आज कडी धूप में कैडेट कठिन प्रतिस्पर्धा के मध्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नजर आ रह हैं। अतीत में इस बटालियन के अनेक कैडेट राष्ट्रीय गणतंत्र शिविर, थल सैनिक शिविर, एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे महत्पूर्ण शिविर में प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं। मैं आशा करता हूँ कि इस बार भी अनेक कैडेट राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन करने में सफल होगा।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार, सूबेदार अय्यूब चौहान, नायब सूबेदार चंचल सिह, नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार, बीएचएम रणजीत सिंह, हवलदार अनुज, हवलदार केवल, हवलदार ललित एवं सैंकड़ों कैडेट उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें नगर में शिव बारात बैंड बाजे व झांकियो के साथ धूमधाम से निकल गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News