लखनऊ भारी वर्षा, मेघ गर्जन एवं वज्रपात, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
- 26 सितम्बर 2024 से 29 सितम्बर तक मध्यम से भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है
उत्तर प्रदेश लखनऊ भारी वर्षा, मेघ गर्जन एवं वज्रपात,मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के जनपदों एवं आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 26 सितम्बर 2024 से दिनांक 29 सितम्बर 2024 प्रातः 8:00 बजे के मध्य मध्यम से भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
आपको बताते चलें इन जिले में भारी वर्षा होने की संभावना है बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखिमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजज़फ़रनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है। आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन का प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें उज्जैन महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत