कृषक इंटर कॉलेज में छात्रों का भविष्य संवारने के लिए दिए करियर टिप्स
मवाना से संवाददाता
मवाना :- मवाना के फलावदा रोड स्थित कृषक इण्टर कालिज मवाना में कक्षा 11 एवं 12 के कामर्स के छात्र छात्राओं हेतु वि शेष कार्यशाला/संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार व संचालन शिक्षक राजेश कुमार ने किया जबकि मुख्य अतिथि आईटीसी सैन्टर मेरठ के चार्टेड अकाउंटेंट अमित गुप्ता रहे।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने चार्टेड अकाउंटेंट अमित गुप्ता का बुके भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि चार्टेड अकाउंटेंट अमित गुप्ता ने कामर्स के छात्र छात्राओं को कक्षा 12 के बाद अकाउंट के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसर, प्रवेश प्रक्रिया एवं उसके लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं छात्र छात्राओं के विभिन्न सवालों के जवाब दे कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने चार्टेड अकाउंटेंट अमित गुप्ता का छात्र छात्राओं को मार्गदर्शित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विषयों के ज्ञाताओं द्वारा समय समय पर इस प्रकार युवा छात्रों का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है तभी हम भविष्य में प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त युवाओं को तैयार करते हुए विकसित भारत की कल्पना कर सकते हैं।
कार्यक्रम पश्चात चार्टेड अकाउंटेंट अमित गुप्ता ने यशस्वी प्रधानाचार्य को अपनी कम्पनी का बायलॉज भेंट कर युवा छात्रों से संवाद का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, चार्टेड अकाउंटेंट अमित गुप्ता, राजेश कुमार, संजीव यादव व सैंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज पूर्व विधायिका नीलम करवरिया का अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे रसूलाबाद घाट पर होगा