नये कोतवाल के आते ही मवाना में बदमाशों ने दी चुनौती घटना को दिया अंजाम कॉलोनी के चौकीदार को गन पॉइंट पर लेकर बंदूक लूट कर हजारों रुपए का माल साफ।
मवाना। मवाना कोतवाल का ट्रांसफर होते ही मवाना में अज्ञात बदमाशो ने नये कोतवाल राजेश काम्बोज चुनौती दे दी।
बीती रात अज्ञात बदमाशों ने गोलडन एवेन्यू कालोनी के चौकीदार को बंधक बनाकर लूट को दिया अंजाम मनोज कुमार पुत्र स्व० श्री सुरेश चन्द निवासी ग्राम व डा० सांधन थाना इंचौली जिला मेरठ का रहने वाला है गोलडन एवेन्यू कॉलोनी मेरठ रोड मवाना में गनमैन के रूप में कार्यरत है। बृहस्पतिवार की रात्री में मनोज के साथ दीपक कुमार पुत्र श्री रणबीर सिंह निवासी ग्राम रामपुर साधू नंगली थाना इंचौली (मेरठ) के साथ अपनी डयूटी कर रहे थे कि समय रात्री करीब 12:45 बजे से 1 बजे के बीच 4 व्यक्ति आये उन्होंने आते ही हमें कट्टे की नोक पर हमें बांध दिये तथा प्रार्थी की बन लाईसेंसी बंदूक व दोनों मोबाईल छीन लिये इनके अन्य साथी ट्रांसफार्मर के पास खड़े हुये थे और चौकीदार को बन्दी बनाकर इलैक्ट्रिक मोटर्स 2एच.पी. 05, ट्रांसफार्मस से करीब 300 कि.ग्रा. तांबा, सी.आर.जी.ओ. कोर करीब 450 कि०ग्रा० व ट्रांसफार्मर ऑयल 300 लीटर डीवीआर कैमरा तथा 2 मोटर साईकिल की बैट्री व दीपक की साईकिल आदि समस्त सामान चोरी कर ले गये। जाते-जाते हमारे मुँह पर कपडा बांधकर भाग गये। सुबह 4:00 बजे किसी प्रकार मनोज ने अपने बंधनों से आजाद हुआ और तत्काल पुलिस को सूचना दी l मौके पर पहुंचे मवाना थाने के कोतवाल व मवाना सीओ और एसपी देहात तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें एनसीसी कैडेट्स ने हस्तिनापुर ऐतिहासिक स्थल पर भ्रमण कर चलाया स्वच्छता अभियान व किया पौधारोपण