क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिकाओं ने 3 मिनट में पुरी की 800 मीटर की रेस
मवाना संवाददाता
मवाना – ए एस इंटर कॉलेज मवाना में मेरठ क्षेत्र की क्षेत्रीय एथलेटिक्स बालक बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने सामूहिक रूप से किया खेल प्रभारी कपिल कुमार सिरोही के निर्देशन में बालक बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमें अंडर-19- 800 मी गर्ल्स में जे के इंटर कॉलेज पूठी की मनीषा ने प्रथम,सुधा ने दूसरा तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ की दिशू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर-19 बॉयज 800 मीटर में नवजीवन किसान इंटर कॉलेज मवाना के अभिषेक ने प्रथम महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पिलोना के वंश ने दूसरा तथा कृषक इंटर कॉलेज मवाना के मुकुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 17 बालिका 800 मी में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ की शालू ने प्रथम कृषक इंटर कॉलेज मवाना की वर्षा शर्मा ने दूसरा तथा राज्य के हाई स्कूल कुनकुरा की शगुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर में ए एस इंटर कॉलेज मवाना की शिया ने प्रथम राजकीय हाई स्कूल कुनकुरा कि तनीषा दूसरे मेराज के इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ की नैना सैनी तीसरे स्थान पर रही अंडर 17- 800 मीटर बालक वर्ग में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज ललियाना के इब्राहिम खान ने प्रथम, ए एस इंटर कॉलेज मवाना के विनय ने दूसरा तथा महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पिलोना के दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 14 बालक की 600 मीटर में ए एस इंटर कॉलेज मवाना के विनय नागर ने प्रथम जनता इंटर कॉलेज फलावदा के शिव ने दूसरा तथा ए एस इंटर कॉलेज मवाना के लवकुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 100 मीटर अंडर 19 बालिका वर्ग में नवजीवन इंटर कॉलेज बहसुमा की सुनीता ने प्रथम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ की सलोनी ने दूसरा तथा ए एस इंटर कॉलेज मवाना की अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 17, 100 मीटर में कृषक इंटर कॉलेज मवाना की वर्षा शर्मा ने प्रथम ,ए एस इंटर कॉलेज मवाना की खुशी शर्मा ने दूसरा व उर्वी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 14,100 मीटर में ए एस इंटर कॉलेज मवाना की सिया ने प्रथम तथा कृषक इंटर कॉलेज की शगुन ने दूसरा सरस्वती विद्या मंदिर हस्तिनापुर की ऋषिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग में श्री 108 ए एस बी एस एस इंटर कॉलेज रामपुर गोरिया के आदित्य ने प्रथम एमडीएस पिलोना के सीमांत ने दूसरा तथा ए एस इंटर इंटर कॉलेज मवाना के शिवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 14 ,100 मी में ए एस इंटर कॉलेज मवाना के दीपक ने प्रथम मेजर आसाराम इंटर कॉलेज गणेशपुर के यीशु ने दूसरा तथा सरस्वती विद्या मंदिर हस्तिनापुर के सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, अंडर 19 400 मीटर में ए एस इंटर कॉलेज मवाना की विशाखा ने प्रथम एमडीएस पिलोना की शशि ने दूसरा तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ की पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 17 बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर हस्तिनापुर की विशाखा ने प्रथम,ए एस इंटर कॉलेज गौरीशा ने दूसरा मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 19 बालिका वर्ग डिसकस में ए एस इंटर कॉलेज मवाना की क्षमता नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंडर-19 बालक वर्ग ए एस इंटर कॉलेज मवाना के निखिल सैनी ने प्रथम वह रामपुर गोरिया के आदित्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोर्डिनेटर निपेंद्र कुमार भटनागर, कोऑर्डिनेटर अर्चना तिवारी, कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह, स्काउट गाइड प्रभारी राम भूल नाथ, हीरामणि सरोज, श्रवण कुमार, कृष्ण चंद, बलराज सिंह, राजीव कुमार, मोहित कुमार, मीनाक्षी रस्तोगी, स्वाति बंसल, अन्जनी अग्रवाल, विशेष कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार, सुनील गिर, अभिषेक कुमार, चरण सिंह, दलवीर सिंह , प्रियंका जिन्दल, साक्षी पाल, इलमा, विभा जैन, संजय कुमार निमेष, डोली आदि का विशेष सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के एटा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया