Home » खास खबर » बुराई पर अच्छाई की जीत 21 फुटे रावण के पुतले का दहन

बुराई पर अच्छाई की जीत 21 फुटे रावण के पुतले का दहन

बुराई पर अच्छाई की जीत 21 फुटे रावण के पुतले का दहन

संवाददाता बहसूमा

बहसूमा नगर व रामराज में दशहरा मैदान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू परंपरा के अनुसार रावण के पुतले का दहन किया गया और दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीराम ने अत्याचारी और अहंकारी रावण का वध किया था तभी से रावण के पुतले को हर साल दशहरा के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में जलाया जाता है। यहां हिंदू परंपरा के अनुसार रीति रिवाज से पूजन किया गया फिर आसमान में रंगारंग आतिशबाजी के बाद रावण का दहन किया गया। इस दौरान बहसूमा मे थाना प्रभारी इंदु वर्मा व रामराज में चौकी प्रभारी अमित मिश्रा दशहरा स्थल पर पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए थे। इस अवसर पर अध्यक्ष बिंदर चाहल, विनोद पंवार, दिले सिंह प्रजापति, राजू राठी, मास्टर ब्रह्मचारी सिंह, विपेंद्र सुधा वाल्मीकि, राहुल बंसल, सचिन कोहली, आकाश कोहली, अर्पित कोहली आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें लखनऊ आरोपी की मंगेतर से करीबी को लेकर आफताब की हुई थी हत्या

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News