Home » राजनीति » कांग्रेसी नेता नशा मुक्ति, बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन के लिए करेंगे दिल्ली कूच

कांग्रेसी नेता नशा मुक्ति, बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन के लिए करेंगे दिल्ली कूच

कौशांबी युवाओं के नशा मुक्ति, बेरोजगारी को लेकर 16 अक्टूबर को दिल्ली चलो अभियान की युवा कांग्रेस कमेटी ने की शुरुआत

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने सोमवार को जनपद मुख्यालय मंझनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत देश का युवा बेरोजगार हैं और नशे की ओर भाग रहे हैं सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही है बेरोजगारी अपने चरम पर है भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है बेरोजगारी और नशा मुक्ति अभियान को लेकर दिल्ली में 16 अक्टूबर को आयोजित आंदोलन में कांग्रेस की रैली में कौशाम्बी से 500 युवा कांग्रेसी दिल्ली में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएंगे।

कांग्रेस के यूथ अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने कहा कि इन्हीं सब को लेकर आगामी 16 तारीख को जिले के कोने-कोने से एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली कुच करेगा और यह पहला राष्ट्रीय आंदोलन हो गा जिसमे जिले से लगभग 500 कार्यकर्ता दिल्ली जा रहे हैं, जहां बेरोजगारी को लेकर भ्रष्टाचार और नशा मुक्ति को लेकर हल्ला बोल आंदोलन होगा अगर फिर भी सरकार नहीं चेती तो बड़ा आंदोलन हर जिले में किया जाएगा, इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश कुमार मिश्रा प्रदेश के महासचिव ओ पी दुबे प्रदेश के महासचिव आदर्श प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी के लोग भी कौशांबी की इस धरती पर मौजूद रहे जिला कांग्रेस यूथ के जिला उपाध्यक्ष योगी शुक्ला महासचिव अभिषेक जायसवाल अर्जुन प्रसाद मिश्रा अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा धीरेंद्र प्रताप सिंह विभव कुमार पांडे सचिन शुक्ला उपाध्यक्ष अमित तिवारी अमित पांडे ऋषभ तिवारी सूरज मिश्रा अभिलाष तिवारी अंकित तिवारी राजेश शुक्ला ने हल्ला बोल आंदोलन में दिल्ली जाने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें सत्ता के घमंड का दुरुपयोग, किए जा रहे झूठे मुकदमे दर्ज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News