Home » सूचना » जेठवारा पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

जेठवारा पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

जेठवारा पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक।

पत्रकार राम भुवाल पाल

प्रतापगढ़ :– जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन शक्ति-5 के तहत शुक्रवार को जेठवारा तिराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया गया। उन्हें सुरक्षा और आत्मरक्षा के टिप्स भी बताए गए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि छात्राओं, बालिकाओं और किशोरियों को छोटी से छोटी घटना को भी छिपाना नहीं है। उन पर छेड़छाड़, छींटाकशी, अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने वालों को सबक सिखाना है। ऐसे लोगों की शिकायत सबसे पहले अपने माता-पिता से करें और बाद में पुलिस को जरूर बताएं। ताकि बेटियों के साथ हरकतें करने वालों के खिलाफ ठोस और प्रभावी कार्रवाई कर हमेशा के लिए शांत कर दिया जाए। नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में एंटीरोमियो प्रभारी महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा वर्मा कहा कि बेटियां अपने साथ होने वाले जुल्म को कतई सहन नहीं करें, तत्काल शिकायत पुलिस में दर्ज कराएं। शिकायत नहीं करने से अपराधियों के हौसले बढ़ जाते हैं और वह निरंतर वारदातें करते रहते है।

नुक्कड़ सभा के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया कि बेटियों को निरंतर पढ़ाने पर जोर दें। उनको चूल्हा-चौका तक ही सीमित न रखा जाए। बेटियां किसी से कम नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने लगाई फांसी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News