Home » क्राइम » परिवार के साथ रामलीला गये पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

परिवार के साथ रामलीला गये पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

रामलीला में परिवार को लेकर मेला में आए हिंदी ख़बर न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ की जमकर मारपीट 

अवैध न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल के एम डी व भारतीय किसान यूनियन स्वराज के विकी ठाकुर व गुर्गों की मारपीट में पत्रकार सचिन यादव के दांत व गर्दन में आईं गम्भीर चोटें

कुछ दिन पूर्व पीड़ित पत्रकार ने अवैध हॉस्पिटल के खिलाफ चलाई थी ख़बर

ख़बर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अवैध न्यू लाइफ लाइन अस्पताल को किया था सीज

कई दिन से पत्रकार का पीछा कर रहे दबंग शरद चौहान उर्फ़ विक्की ठाकुर नें साथियों साथ की मारपीट

घटना क्रम की उच्चाधिकारियों को अवगत कर दी जानकारी व तहरीर

कोतवाली नगर के रामलीला मैदान रात्रि लगभग 9:30 बजे का है पूरा मामला

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें आश्रम प्रमुख महंत राम गोविंद दास की हत्या का मामला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS