दबंगई से सरकारी खम्भा को तुड़वाकर महिला ने बिजली के तार को किया गायब तथा इसके जिम्मेदार अधिकारी हुए मौन और ग्रामीणों में फैला आक्रोश
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
बता दे कि बङा जिला प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के बदली का पुरवा मज़रे ऐंधा (वर्तमान नगर पंचायत हीरागंज) गांव में विद्युत उपकेंद्र कुंडा से हो रही थी विद्युत आपूर्ति। वही नगर पंचायत हीरागंज से आच्छादित हो जाने के बाद गांव में हीरागंज नगर पंचायत के लिए बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र में बन गया अलग से फीडर। और हीरागंज नगर पंचायत के लिए अलग से फीडर बन जाने के बाद बदली का पुरवा मज़रे ऐंधा गांव में होने लगी बहोरिकपुर विद्युत केंद्र से आपूर्ति। तथा बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति होने के बाद कुंडा विद्युत उपकेंद्र से सम्बंधित खम्भों पर लगे तारों की कर दी गई विद्युत आपूर्ति बंद। और उधर आपूर्ति बंद होने के बाद घर बनवाने के लिए बदली का पुरवा गांव की एक महिला ने सोमवार की रात जेसीबी लगवाकर तोड़वा दिया। सरकारी खम्भा और गायब कर दिया करीब 150 मीटर एलटी लाइन का तार। सुबह ग्रामीणों को हुई सूचना तो उन्होंने कुंडा विद्युत उपकेंद्र पर सूचना दी गई है । सूचना पाकर मौके पर पहुँचे लाइन मैन सौरभ सिंह ने अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है। आखिर अब देखना यह है कि ऐसे दबंगो पर कोई कार्रवाई होती है या नही।
इसे भी पढ़ें मां ने शराबी पुत्र पर दर्ज कराई मुकदमा