Home » अंतराष्ट्रीय » Bihar Police Constable Bharti 2023: कौन भर सकता है फॉर्म ? कितनी होनी चाहिए हाइट और सीने की चौड़ाई ?

Bihar Police Constable Bharti 2023: कौन भर सकता है फॉर्म ? कितनी होनी चाहिए हाइट और सीने की चौड़ाई ?

Bihar Police Constable Bharti 2023 Eligibility Age Limit Height Chest: पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. बिहार पुलिस में एक साथ 21,000 से अधिक कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकली हैं. ऐसे में अगर कांस्टेबल की नौकरी पाने का सपना है, तो अभी से तैयारी में लग जाएं. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि, कांस्टेबल भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है, कितनी पढ़ाई होनी चाहिए ? क्या योग्यता होनी चाहिए और हाइट एवं अन्य शारीरिक मापदंड क्या निर्धारित हैं? इससे जुड़े सभी डिटेल यहां चेक करें.

बता दें कि बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ने 21,391 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली है. इसके लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी एवं 20 जुलाई तक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकेगा. आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन की लिंक एक्टिव की जाएगी.

Bihar Police Constable Eligibility Age Limit: क्या होनी चाहिए योग्यता और आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अगस्त 2022 तक 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं की उम्र 18- 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हांलाकि पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष है. वहीं पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष है. इसके अलावा SC-ST एवं ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित है. बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित गृह रक्षकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आपके शहर से (पटना)

Bihar Police Constable Eligibility Height: कितनी होनी चाहिए हाइट
बिहार कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिलाओं के लिए न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर निर्धारित है.

Bihar Police Constable Eligibility Chest: सीने की चौड़ाई
इसके अलावा पुरुषों के लिए सामान्य वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की सीने की चौड़ाई 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए. SC, ST वर्ग के पुरुषों के लिए सीने की चौड़ाई 79 और फुलाकर 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए. ध्यान दें कि महिलाओं के लिए सीने की मापी नहीं होगी. वहीं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-
Police Constable Recruitment 2023: खुशखबरी ! पुलिस कांस्टेबल की निकली 21,000 से अधिक वैकेंसी, 12वीं पास इस तारीख से भरें फॉर्म
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS

Tags: Constable recruitment, Government jobs, Job

Source link

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News