युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे आरोपी अरमान को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया, मैडम कितना मारोगी गलती हो गई महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा चोर को कभी बचने के लिए इधर तो कभी उधर भाग रहा था।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/10/VID-20241025-WA0007.mp4?_=1उत्तर प्रदेश मेरठ के सदर बाजार में युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक की जमकर धुनाई की गई। भीड़ ने आरोपी अरमान को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। मेरठ के सदर बाजार थाना इलाके के बेगमपुल के पास यहां एक महिला खरीददारी करने आई थी। चोर ने महिला का फोन छीना और भागने लगा महिला ने भी दौड़ लगा दी और चोर को पकड़कर ही दम लिया पहले तो उसने अपना फोन वापस लिया और उसे बैग में रखा फिर उसके बाद चोर की पिटाई शुरू कर दी. महिला उसे बख्शने के मूड में नहीं थी उसने कभी बाल पकड़कर पिटाई की तो, कभी लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
- महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
चोर कभी बचने को इधर जाता तो कभी उधर लेकिन, महिला चोर की हर जगह पिटाई कर रही थी. ये सबकुछ सरे बाजार चल रहा था इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि महिला का मोबाइल फोन पहले भी चोरी हो गया था, इसलिए महिला और भी ज्यादा गुस्से में थी चोर ने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला भी बार-बार दौड़कर उसे पकड़ लेती और पिटाई करने लगती। आसपास के लोगों को भी जब पता चला कि ये युवक चोर है।
इसे भी पढ़ें प्रेमिका ने प्रेमी को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर करंट लगाकर की थी हत्या