Home » शिक्षा » तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

छात्राओं का पीछा करके दबंग शोहदे करते हैं परेशान

छात्राओं को बाइक सवार शोहदे परेशान करते हैं अश्लील कमेंट करते हैं, तेजाब फेंक कर जला देने की देते हैं धमकी

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना अंतर्गत छात्राओं का पीछा करके दबंग शोहदे करते हैं परेशान दबंग शोहदे तेजाब फेंक कर जला देने की देते हैं धमकी स्कूल जाने वाली छात्राओं को बाइक सवार शोहदे परेशान करते हैं अश्लील कमेंट करते हैं और तेजाब फेंकने की धमकी देते हैं शोहदों की हरकतों परेशान होकर छात्राओं के पिता ने पुलिस से शिकायत की है महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सैनिक की पुत्री अपनी दो चचेरी बहनों के साथ अपने बाबा के साथ लालगंज के एक विद्यालय में अपने निजी वाहन से पढ़ने जाती हैं पिछले दो सप्ताह से लालगंज क्षेत्र के पुरवारा और धारुपुर गांव के रहने वाले दो शोहदे बाइक से पीछा करके रास्ते में उन पर अश्लील कमेंट करते हुए उनका मोबाइल नंबर मांगते हैं मोबाइल नंबर न देने पर गालियां देते हुए चेहरे पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी देते हैं।

बीते दिनों विद्यालय से घर वापस आते समय महेशगंज के आजाद नगर बाजार में दबंग शोहदों ने छात्राओं का बाल पकड़कर खींचने का भी प्रयास किया छात्राओं के पिता ने मामले की शिकायत महेशगंज पुलिस से की है इस संबंध में प्रभारी एसएचओ महेशगंज परमात्मा तिवारी से मोबाइल फोन पर वार्ता किया गया उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय दरोगा शिशिर पटेल को जांच दी गई है।

इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी ने धनतेरस एवं दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

प्रधानाध्यापक ने 2 दिसंबर 2024 की कार्यवाही रजिस्टर दिखाने से किया इनकार, पत्रकारों को किया विद्यालय प्रांगण से बाहर

प्रधानाध्यापक ने 2 दिसंबर 2024 की कार्यवाही रजिस्टर दिखाने से किया इनकार, पत्रकारों को किया विद्यालय प्रांगण से बाहर। संवाददाता