विभागीय मिली भगत से मवाना तहसील क्षेत्र में कायम हो रहे हैं खनन माफियाओं राज ।
- रातभर चलते है बिना नंबर के डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी खनन के कारोबार में
- ओवर लोड वाहनों से तहसील क्षेत्र के सड़के हो रहे हैं क्षतिग्रस्त।
संवादाता प्रिंस रस्तोगी
फलावदा मेरठ थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है।खनन विभाग रात के अंधेरे में धरती का सीना छलनी करके बिना नंबर वाले अवैध वाहनों से मिट्टी का खनन करने वालों पर मेहरबान है।खनन माफिया विभागीय गठजोड के चलते शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।
सरकार की पाबंदी के बावजूद थाना क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है खनन माफिया विभागीय मिलीभगत से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। रात्रि करीब दस बजे से सुबह पांच बजे तक मिट्टी से भरे ओवरलोड बिना नंबर वाले डंफर सड़को पर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। इन डंफरों ने नगर पंचायत द्वारा हाल ही में 70 लाख रुपए की लागत से बनवाई गई सड़क भीं क्षतिग्रस्त कर दी।बताया गया है कि खनन विभाग ट्रैक्टर से मिट्टी उठाने वाले पर कार्यवाही का हंटर चलकर आंकड़ेबाजी का खेल खेल रहा है।वहीं माफियाओं पर विभाग का करम बरकरार चल रहा है।प्रतिदिन खुलेआम चल रहे खनन के खेल में किसी को कोई खौफ नहीं है।लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं के आगे विभागीय अफसर कठपुतली बनकर रह गए हैं। पिछले दिनों नगर पंचायत की सड़क की इंटरलॉकिंग सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी थी खनन माफिया अपने असर रसूख तथा धन बल से कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। अरसे से इलाके में अवैध खनन चल रहा है लेकिन खनन विभाग इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। विभागीय अफसरों की संलिप्तता की जांच भी कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें ब्लॉक स्तरीय एथलेटीक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन