इंदौर. इंदौर के संयोगितागंज थाना इलाके में दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फ़ैल गयी. यहां दाल मिल के अकाउंटेंट को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया और उनके हाथ से 2 लाख रूपये से अधिक नगदी से भरा बेग छीन कर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक़ लुटेरे एक्टिवा गाड़ी से आये थे और लूटकर फरार हो गए. कुछ दूर जाकर बदमाशों ने लूट में इस्तेमाल एक्टिवा गाड़ी भी छोड़ दी और वहां से रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई गाड़ी जब्त कर ली है. आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है.
स्कूटर छोड़कर भागे बदमाश
लूट की सनसनीखेज वारदात तीन इमली चौराहे की है. दाल मिल में अकाउंटेंट की नौकरी करने वाले पारस जैन नामक व्यक्ति ने संयोगितागंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह एयरपोर्ट सिटी बस में सवार होकर तीन इमली चौराहे पहुंचे थे. वहां बस से उतरने के बाद वह अपनी दाल मिल की ओर जा रहे थे. उसी दौरान एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. जल्दबाजी में तीनों बदमाश ट्रैफिक में फंस गए और अपनी एक्टिवा वाहन वहीं छोड़कर भाग निकले. पूरे मामले में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं.
कहां है पुलिस
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात कई सवाल खड़े कर रही है. बार बार पुलिस की सख्ती के दावे किये जाते हैं, थाना पुलिस के साथ साथ ट्रेफिक पुलिस को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए जाते हैं. बाबजूद इसके बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. हालांकि आसपास के इलाके में सघन चेकिंग के बाद भी पुलिस खाली हाथ ही रही. पुलिस अब तकनीकी और भौतिक मुखबिरी के आधार पर आरोपियों को तलाश करेगी