68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता अंडर-19 बालक बालिका वर्ग फ्रीस्टाइल का भारत मां की जयकारों के साथ हुआ समापन समारोह
मवाना मेरठ संवादाता
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी फ्रीस्टाइल कुश्ती (19 वर्षीय आयु वर्ग बालक/बालिका) प्रतियोगिता 2024-25 का समापन समारोह चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदस्य, विधान परिषद्, उ0 प्र0 (मेरठ-गाज़ियाबाद क्षेत्र) धर्मेन्द्र भारद्वाज, एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी अलका तोमर सुप्रसिद्ध महिला निशानेबाज आभा ढिल्लन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवॉर्डियल का तोमर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज आभा ढिल्लन का संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल , उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक ज्योति प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार,सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पारुल वर्मा, कृष्ण कुमार, लेखाधिकारी राम जी, डॉ सुशील कुमार, डॉ मेघराज सिंह ने बुके, अंग वस्त्र, पगड़ी तथा सम्मान प्रत्येक देकर सम्मानित किया
मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्सहित मा0 प्रधानमंत्री के ‘खेलो इण्डिया’ के द्वारा किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व से देश और प्रदेश में खेल-संस्कृति का एक सुन्दर वातावरण तैयार हुआ है। उसी का प्रतिफल हैं- ऐसी प्रतियोगिताए आयोजित कराई जा रही हैं। मेरठ में इतने शानदार एवं भव्य कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक, मेरठ श्री ओंकार शुक्ल एवं उनकी सारी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि आभा ढिल्लन एवं अलका तोमर जी ने अपने जीवन के संघर्षों एवं खेल-उपलब्धियों का उल्लेख करके युवा पहलवानों को अनुशासित रहकर आगे बढ़ने का संदेश दिया । इन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी मेरठ में आयोजित 68वीं राश्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती (19 वर्षीय आयु वर्ग बालक/बालिका) प्रतियोगिता 2024-25 की भव्यता, निष्पक्षता एवं गरिमा की सराहना की।
प्रधानाचार्य डॉ0 नीरा तोमर एवं गौरव पाठक के कुशल निर्देशन में सेठ बी0के0 माहेश्वरी बालिका इण्टर कॉलेज, मेरठ की छात्राओं ने ‘सांसों की सरगम गाए सुस्वागतम‘, सेण्ट जोजेफ इण्टर कॉलेज, सरधना, मेरठ की छात्राओं ने ‘खेलेगा इण्डिया‘, एस0 डी0 बालिका इण्टर कॉलेज, बुढ़ाना गेट, मेरठ की छात्राओं ने लोक-गीत-केसरिया बालम पधारो म्हारे देश एवं श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, मटौर, मेरठ की छात्राओं ने ‘मैं उत्तर प्रदेश हूॅं!’ नाम की इतनी शानदार और भव्य नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत कीं कि सारा दर्शक समूह मंत्रमुग्ध हो गये और देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंजता रहा है। मंच पर भारतीय संस्कृति को जीवन्त करने वाली इन 90 छात्राओं ने सारे वातावरण को राष्ट्र-प्रेम और भारतीय संस्कृति की मोहक छवि से अभिभूत कर दिया। इन छात्राओं को
प्रधानाचार्या- रश्मि, सिस्टर डॉ0 मीना नायडू, सुरभि मलिक, संजना डॉ0 मनमोहिनी ,प्रभारी अध्यापिका- सुरभि मलिक, अंजलि पंवार एवं मीनाक्षी से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने हरियाणा राज्य को ओवरऑल चैम्पियनशिप प्रदान की गई
बालिका वर्ग में हरियाणा ने तीन स्वर्ण पदक,दो रजत पदक तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त कर 162 अंकों के साथ प्रथम स्थान की चैंपियनशिप
ट्राफी प्राप्त की ,इसी प्रकार महाराष्ट्र ने बालिका वर्ग में 4 स्वर्ण पदक तथा एक ब्रोंज पदक प्राप्त कर 141 अंकों से दूसरा स्थान प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की तथा दिल्ली ने एक स्वर्ण पदक ,एक रजत पदक तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त कर 108 अंकों से बालिका वर्ग तीसरे स्थान पर दबदबा बनाकर ट्रॉफी अपने नाम की
बालक वर्ग में दिल्ली ने चार स्वर्ण पदक , चार रजत पदक तथा एक कांस्य पदक प्राप्त कर 205 अंकों के साथ प्रथम स्थान की ट्रॉफी अपने नाम की ,इसी प्रकार हरियाणा ने 6 स्वर्ण पदक तथा एक कांस्य पदक जीतकर 173 अंकों के साथ दूसरे स्थान की ट्रॉफी को अपने नाम किया तथा महाराष्ट्र ने दो रजत पदक तथा पांच कांस्य पदक प्राप्त कर 127 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर अपना दबदबा बनाए रखा । उत्तर प्रदेश में कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता इतिशा चौधरी पुत्री आकाशदीप मुबारकपुर को मुख्य अतिथि तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा स्वर्ण पदक पहनकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का प्रभावशाली एवं सफल संचालन डी0एन0 यादव एवं डॉ0 पवित्रा चौधरी ने संयुक्त रुप से किया। आज के समारोह में प्रशान्त चौधरी , डॉ नारायण शरण , डॉ अन्शु श्रीवास्तव, रेनू, डॉ दीपक भाटिया,डॉ सन्त कुमार ,दिवाकर सिंह , सुषमा यादव आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसे भी पढ़ें दिवाली का सामान खरीदने गई महिला बाजार में पर्स हुआ चोरी