मवाना तहसील समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी वित, एसपी देहात, एस डी एम मवाना, पुलिस क्षेत्र अधिकारी मवाना, नायब तहसीलदार आदि संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की समस्या। फरियादी रहे कम, 39 शिकायतों में 4 शिकायत हुई निस्तारित
प्रिंस रस्तोगी की रिपोर्ट
मेरठ : मवाना तहसील समाधान दिवस पर इस बार बहुत ही काम फरियादी अपनी शिकायत लेकर तहसील पहुंचे। इस मौके पर एडीएम(वित), पुलिस अधीक्षक देहात ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
इस बार तहसील समाधान दिवस शनिवार को आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार दीपावली पर होने की वजह से सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं एसपी देहात एसडीएम मवाना एवं सी o मवाना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।
जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत 39 राजस्व की रही, पुलिस संबंधित कुल 6 शिकायत , विकास संबंधित 05, वह अन्य दो शिकायतें प्राप्त हुई। लगभग 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें सड़क दुर्घटना में दो युवक हुए घायल