Home » स्वास्थ्य » निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

मेरठ रामराज में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 

बहसूमा मेरठ संवादाता

रामराज में स्थित सनातन धर्म मंदिर में कल्याण करोति मेरठ एवं जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में लेंस की सुविधा के साथ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर रिजवान द्वारा 85 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिनमें से 15 रोगियो को मोतियाबिंद पाये जाने पर ऑपरेशन के लिए कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल मेरठ ले जाया गया। जिनका रात में ऑपरेशन कर अगले दिन रामराज वापस लाकर छोड़ दिया जाएगा। डॉ संजय द्वारा 18 रोगियो को चश्मे के नंबर दिए गये तथा बाकी सभी को निःशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर अनुराग दुबलिश ,डॉ रिजवान, केपी सिंह धीमान, डॉक्टर श्रीपाल कोहली, हरीभूषण अग्रवाल, डीके अग्रवाल, विजय कुमार, नीता रानी, सुरेंद्र धीमान, डॉ संदीप रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें व्यावसायिक शिक्षा बनाती है छात्र को आत्मनिर्भर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न संवाददाता –