घटायन में मजदूर पर काम करते समय आधा दर्जन लोगों ने किया हमला, उपचार के दौरान मौत, रिपोर्ट दर्ज
बहसूमा। संवाददाता
थाना जानसठ क्षेत्र के गांव घटायन में खेत में काम कर रहे एक मजदूर को चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी डंडों से हमला बोलते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। झगड़े की सूचना पर कंट्रोल रूम की मेरठ पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायल को हस्तिनापुर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना पर रिपोर्ट दर्ज कर जानसठ थाने को रेफर करने की बात कही। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव तखावली में जिला मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव खरड़ निवासी शिवम उर्फ शिवयोम पुत्र बेगाराम बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव तखावली निवासी कुंवरपाल सिंह के यहा काम कर रहा था। मंगलवार की देर शाम थाना जानसठ क्षेत्र के गांव घटायन में खेत में कार्य कर रहा था। तभी आधा दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर आये और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसमें मेरठ कंट्रोल रूम की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायल को इलाज के लिए हस्तिनापुर सीएससी भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। मृतक के भाई श्रीओम ने थाना बहसूमा पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना पर जीरो टैप पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना थाना जानसठ को भेजी जाएगी। क्योंकि घटना थाना जानसठ क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़ें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन