दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ
बहसूमा संवाददाता
मेरठ : डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात सचिव जगदीश त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि मानव जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां और तनाव हैं। लोग विभिन्न प्रकार की चिताओं से घिरे रहते हैं। खेलकूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिताओं से मुक्त करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूदों में भी हिस्सा लेना अनिवार्य है। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने भी सभी टीमों को शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल और खेल में सक्रिय रुचि लेनी चाहिए। शारीरिक रूप से फिट रहना अति आवश्यक है। इस कबड्डी टूर्नामेंट में ट्रांसलैम एकेडमी मवाना, एसवीएस मवाना, दिल्ली ग्लोबल और डीपीएम बहसूमा की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम मैच एसवीएस व डीपीएम B टीम के मध्य खेला गया। जिसमें एसवीएस की टीम विजई रही। दूसरा मैच दिल्ली ग्लोबल और डीपीएम A के बीच खेला गया। जिसमें डीपीएम A की टीम विजई रही। फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।इस अवसर पर विद्यालय कॉर्डिनेटर अनुज त्यागी, डीपीएम टीम के कोच मिस्टर विपिन कुमार, अजय कुमार, शिवम तिवारी, विशाल लोमेश, मुकुल त्यागी, तनवीर अहमद, प्रदीप गुप्ता, सुब्रत चटर्जी आदि का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय रामायण मेला सद्भावना संदेश जन जागरण यात्रा कार्यक्रम सकुशल संपन्न