एटा : रानी अवंती बाई लोधी समिति के तत्वाधान में आज विधान सभा मारहरा 105 के शीतलपुर ब्लॉक के नगला डूडा में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । दौड़ प्रतियोगिता के डायरेक्टर दक्ष राजपूत एवं मैनेजर अनिल लोधी की अगुआई में सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन आरंभ हुए।
जिला एटा एवं कासगंज एवं पटियाली, मारहरा, शीतलपुर के विभिन्न गांव जैसे सूरजपुर, नगला डूडा, नगला कलुआ,हयातपुर मीरापुर, मेंहनि,नगला मुई, करणपुर,सिरसागंज, फफोटू, , बझेड़ा,नगला सेमल इत्यादि गांव के युवा वर्ग ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में रजिस्ट्रेशन कराया।
सुबह 11 बजे से आरंभ हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री नेम सिंह राजपूत ने दक्ष राजपूत,अनिल लोधी, शैलेंद्र फौजी, डीपी राजपूत के साथ फीता काटकर किया। रेस आरम्भ होते ही चार परियों में लगभग 50 से अधिक धावकों को दौड़ने का मौका मिला। 800 मीटर और 1600 मीटर की रेस में युवा धावकों ने अपनी उच्च गति से दर्शकों का मन मोह लिया।
पुरस्कार वितरण के समय आदरणीय सदस्य जी ने सभी युवा साथियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि दक्ष राजपूत जैसे युवा समाजसेवियों की वजह से इस तरह के प्रोग्राम होते हैं जो कि ग्रामीण क्षेत्र में फौज की तैयारी कर रहे युवाओं की तैयारी का मापन होते हैं। शैलेंद्र फौजी ने बिट्टू पंडित प्रथम स्थान 1600 मीटर को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आलोक राजपूत उर्फ आचार्य जी (आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कि प्र) ने कहा कि मुझे विभिन्न गांवों में फौज की तैयारी कर रहे बहुत से युवा धावकों से मिलने का मौका मिला। दक्ष राजपूत द्वारा इस तरह का आयोजन निश्चित रूप से युवाओं में फौज के एवं दौड़ के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें प्रतापगढ़ पुलिस खुले में पियोगे शराब तो जाओगे जेल