Home » शिक्षा » सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में हस्तिनापुर जम्मूदीप का क्या भ्रमण

सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में हस्तिनापुर जम्मूदीप का क्या भ्रमण

सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में हस्तिनापुर जम्मूदीप का क्या भ्रमण

बहसूमा संवाददाता

मेरठ, बहसूमा। क्षेत्र के गांव शाहपुर में सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल के प्रांगण से छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए हस्तिनापुर भेजा गया। छात्र-छात्राओं की शैक्षिक भ्रमण के लिए संस्थान के निदेशक सोनू यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर का इतिहास जाना एवं सभी जैन मंदिरों का भ्रमण किया। छोटे बच्चों ने वहा पर झूलों का आनंद लिया। तदुपरांत सभी बच्चे जम्मूदीप पहुंचे। वहां जाकर बच्चों ने एरावत की सवारी की।बिजली से चलने वाली ट्रेन का आनंद लिया। वहां पर जाकर बच्चों ने भरपूर मौज मस्ती की। सभी बच्चे हस्तिनापुर में स्थित ग्रीनलैंड फार्म हाउस गये ।वहां पर बच्चों ने जाकर नौका वहां किया। सभी बच्चे शैक्षिक भ्रमण को लेकर बहुत ही उत्साहित थे। छात्र-छात्राओं ने इस शैक्षिक भ्रमण का भरपूर आनंद उठाया एवं हस्तिनापुर के इतिहास को जाना इस कार्यक्रम टूर इंचार्ज हरेंद्र कुमार, श्रीमती चांदनी सैनी ज्योति कुमारी, स्मृति, सोफिया सैफी आदि शिक्षकों व शैक्षिक भ्रमण में शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें बाईपास निर्माण में लगे ओवरलोड डंपरों से उखड़ने लगी सड़क

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

चिकित्सा महाविद्यालय जनपद एटा में बजरंग दल द्वारा कराया गया रक्तदान

चिकित्सा महाविद्यालय जनपद एटा में बजरंग दल द्वारा कराया गया रक्तदान एटा –आज वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्वशासी चिकित्सा