Home » Uncategorized » परीक्षितगढ़ सामूहिक सहभागिता गोष्ठी में विद्यालय स्वच्छता और बालिका सुरक्षा पर हुई चर्चा

परीक्षितगढ़ सामूहिक सहभागिता गोष्ठी में विद्यालय स्वच्छता और बालिका सुरक्षा पर हुई चर्चा

परीक्षितगढ़ सामूहिक सहभागिता गोष्ठी में विद्यालय स्वच्छता और बालिका सुरक्षा पर हुई चर्चा

 मेरठ/ परीक्षितगढ़

परीक्षितगढ़ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ में सामूहिक सहभागिता गोष्ठी में विद्यालय सफाई और बालिका सुरक्षा विषय पर हुई विस्तृत चर्चा में प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने छेत्र से आये हुए अभिभावकों और अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती को माल्यार्पण किया l वरिष्ठ प्रवक्ता पूजा रानी ने सभी के समक्ष विद्यालय की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की, जिसमें विद्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण सफाई व्यवस्था सही प्रकार नहीं हो पाती इसलिए हमें, नगर पंचायात से सहयोग चाहिए क्योंकि हर रोज कूड़े कबाड़ से सांप और कीड़े निकलते रहते हैँ, जिससे सभी की जान को खतरा है,सदस्य शिक्षिकाओं अंकिता वरुण,नूतन वर्मा, डॉ रश्मि ढाका ने बताया ये विद्यालय हम सबकी धरोहर है इसको बुलंडियों पर पहुँचाना हम सबका उत्तरदायित्व है चेयरमैन हिटलर त्यागी और सभासद कमल सिंघल ने आश्वासन दिया की शीघ्र ही विद्यालय में जहां पानी भर जाता है टाइल लगाई जाएगी, डॉ भावना शर्मा ने बताया की विद्यालय में एक कौंसिलिंग डेस्क भी होना चाहिए ताकि जो बच्चे गलत संगत में पड जाते है उनकी कॉउंसलिंग की जाए ताकि उन्हें सही रास्ते पर लाया जा सके गलत सही का अहसास कराके, डॉ सोनिया ने कहा की बालिकाओं को पढ़ाई छुड़ाना कोई समाधान नहीं है, बल्कि घर पर ऐसा वातावरण हो की बालिकाएं मित्रवत अपनी माँ से सारी बातें शेयर कर सकें अंत में प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में अभिभावक दिनेश त्यागी, विष्णु अवतार रुहेला, साबिर अंसारी,वरिष्ठ प्रवक्ता नीतू प्रेमी, रेनू चौधरी, सुषमा, आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने लावारिस व्यक्ति की की चिकित्सा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News