Home » क्राइम » प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एडीजीपी और एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र

प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एडीजीपी और एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र

हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एडीजीपी और एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र

प्रिंस रस्तोगी

फलावदा: थाना क्षेत्र के गांव गडीना निवासी आकाश पुत्र विनोद वं परिजनों ने बताया कि मुख्य आरोपित ग्राम प्रधान पति अमित पीड़ित परिवार से चुनावी रंजिश रखता है आरोप है कि अमित की पत्नी रिकी के प्रधान बनने के बाद से ये लोग उनके साथ आए दिन झगड़ा करते रहते हैं जिसके चलते 8 अक्टूबर को प्रधान पति ने उसके भाई गौरव और चचेरे भाई महकार पर तमंचो से अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बलकटी और लाठी डंडों से हमला कर दिया था जिसमें गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया था गौरव का इलाज मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन पुलिस ने अभी तक मोहित व बिट्टू को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि तमंचो से फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपित प्रधान पति अमित वं चार आरोपित गांव में खुलेआम घूम रहे हैं आरोप है कि पीड़ित परिवार के लोगों की हत्या करने की फिराक में लगे हुए हैं और यह भी धमकी दे रहे हैं या तो तुम गांव छोड़कर कहीं बाहर चले जाओ नहीं तो पूरे परिवार का खात्मा कर देंगे प्रधान पति अमित एवं मोनू, नितिन, अभिनव, भोपाल की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार एडीजीपी वं एसएसपी कार्यालय मेरठ पहुंचे वहा एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News