परीक्षितगढ़ कस्बे में सदभावना जाग्रति पाठशाला का शुभारम्भ किया गया
मेरठ/ परीक्षितगढ़
परीक्षितगढ़ सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की सदभावना पाठशाला का शुभारम्भ बड़े उत्साह से हुआ, फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने बताया कि सदभावना पाठशाला पूर्णतः निशुल्क है, इसका उद्देश्य – गरीब, पढ़ाई में कमजोर, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ना, बालिकाओं के व्यक्तित्व का विकास, उन्हें रोजगार करने के काबिल बनाना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, क्रिएटविती विकसित करनी, अपनी भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना, बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करना और राष्ट्र प्रेम का बीज अंकुरित करना है, फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष अनीता गोस्वामी जी ने बताया की पाठशाला में पढ़ाई, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग,ब्यूटीशन,, योग और स्वास्थ्य,कृाफ्ट, नृत्य कला, गिटार प्रशिक्षण और संस्कारो की पाठशाला का संचालन होगा, सभी कोर्स निशुल्क हैँ उपाध्यक्ष सुषमा त्यागी, सचिव अनुराधा जोशी ने संयुक्त रूप से सभी बच्चों को गायत्री मन्त्र के साथ पाठशाला की शुरुआत कराई, कोर्डिनेटर पुष्पा चिकारा जी ने बच्चों को कॉपी पेंसिल वितरित की,प्रोग्राम कोर्डिनेटर ऋचा पाराशर ने कार्यक्रम का संचालन किया,पाठशाला प्रभारी अक्षि शर्मा ने सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया और बच्चों की बैकग्राउंड जानी की उन्हें किस तरह की शिक्षा की आवश्यकता है कॉपी पेंसिल और केले पाकर बच्चे बहुत खुश हुए, फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बच्चों के माता पिता की भी कॉउंसलिंग की कि आप लोगों का जीवन तो घरों में काम करके बीत गया, क्योंकि आप शिक्षा नहीं ले पाए,लेकिन आपको बच्चों को पढ़ाना है उनके भविष्य को सावरना है पाठशाला में 15 रजिस्ट्रेशन पढ़ाई और 5 रजिस्ट्रेशन डांस और पेंटिंग में हुए l
इसे भी पढ़ें स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लूटे महिला के कुंडल