Home » सूचना » प्रयागराज शहर में 27 नवंबर को रहेंगे सीएम योगी

प्रयागराज शहर में 27 नवंबर को रहेंगे सीएम योगी

सीएम योगी के साथ में होंगे डिप्टी सीएम और नगर विकास मंत्री

उत्तर प्रदेश लखनऊ/प्रयागराज सीएम योगी 27 नवंबर को साढ़े 4 घंटे प्रयागराज में रहेंगे। सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री भी आएंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एमएनएनआईटी और महाकु्म्भ के कार्यों को देखने 27 नवंबर को प्रयागराज आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग साढ़े चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे। मुख्यमंत्री 10.50 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एमएनएनआईटी के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद संगम क्षेत्र जाएंगे। सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री भी आएंगे।

रविवार रात जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 10.50 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेगा मु्ख्यमंत्री पुलिस लाइन से सीधे इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां 100 मिनट रुकेंगे। यहां से दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 45 मिनट विश्राम करने के बाद दोपहर 1.20 बजे नगर निगम जाएंगे। यहां शहर की सफाई पर निगरानी के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का निरीक्षण व अनावरण करेंगे। 10 मिनट बाद मुख्यमंत्री नगर निगम से नागवासुकि मंदिर का दर्शन करने जाएंगे। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री गंगा रीवर फ्रंट, झूंसी रेलवे ब्रिज से संगम तक गंगा की ड्रेजिंग और पांटून पुलों का काम और 13 दिसंबर को संगम नोज पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के बाद आईट्रिपलसी का निरीक्षण करेंगे।

दोपहर 2.25 बजे परेड में सभास्थल पर स्वच्छता उपकरण, फायर, जल पुलिस, रेडियो और महाकुम्भ में उपयोग होने वाले उपकरणों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री स्वच्छ कुम्भ की परिकल्पना पर लघु फिल्म देखेंगे। यहीं पर गूगल के साथ एमओएम का हस्तांतरण करने के साथ स्वच्छाग्रही, सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट और नाविकों को लाइफ जैकेट और स्वच्छ कुम्भ कोष के अंतर्गत आच्छादित कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र वितरण का शुभारंभ के पश्चात सभा को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें संविधान दिवस पर हुआ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News