Home » दुर्घटना » बेसुध मिली युवती अनहोनी की आशंका

बेसुध मिली युवती अनहोनी की आशंका

असरोगा टोल प्लाजा के निकट बेसुध मिली युवती अनहोनी की आशंका

सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में मिली युवती एबुलेंस से इमरजेंसी लायी गयी अबला

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर सिटी से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित असरोगा टोल प्लाजा के निकट एक युवती सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में मिली है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस यूपी 41एटी 7596 के द्वारा उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया एडमिट कराने के बाद एम्बुलेंस चालक वापस चला गया।

आपको बताते चलें जरूरी औपचारिकताओं के कारण डॉक्टर अभी पूरी तरीके से हाथ नही लगाए हैं बेसुध युवती की नाक से रक्तस्राव हुआ है रह रह कर उसके सिर का मूवमेंट हो रहा है। शरीर पर दिख रहे निशान से ऐसा लग रहा है कि उसके साथ संघर्ष जैसी स्थिति हुई है महिला को शाम तकरीबन 6:50 पर राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा कर्मियों ने स्ट्रेचर पर पड़ी युवती को हरे रंग का कपड़ा लगाकर आड़कर दिया है। खबर लिखे जाने तक नगर कोतवाली से दो पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचकर महिला की फोटो खींची और उच्च अधिकारियों की सूचित करने के लिए चले गए।

इसे भी पढ़ें दबंग मौलवी की फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News