मेरठः- थार गाड़ी के ऊपर मिट्टी रखकर सड़क पर रांग साइड दौड़ने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
प्रिंस रस्तोगी
मेरठ में काले रंग की थार से हाईवे पर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बार स्टंट का यह वीडियो बेहद अलग है। वीडियों में थार सवार हवा में झूलते या लहराते नहीं बल्कि कुछ अलग करते दिख रहे हैं।
एक युवक पहले खेत में ले जाकर थार को मिट्टी में दबाता है और थार की छत पर भी फावड़े से मिटटी का ढेर लगाता है। इसके बाद युवक मिटटी से ढकी इस कार को सड़क पर रांग साइड तेज स्पीड में चलाकर ले जाता है वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो कहां का है इसकी जांचकर गाड़ी के नंबर से आरोपी को तलाशा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें पीड़ित की कॉल पर पहुंची डायल 112 के हेड कांस्टेबल को दबंगो ने लात घूंसों डंडों से पीटा