Home » धर्म » 8 दिन से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ समापन हुआ

8 दिन से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ समापन हुआ

8 दिन से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ समापन हुआ

मवाना मेरठ संवादाता

कथावाचक नेक राम पंडित जी भागवत कथा में श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा मानव कल्याण के साथ हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती हैं। मनुष्य को सही रास्ते पर चलने के लिए दोनों कथाओं का समय-समय पर अनुसरण करते रहना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि जो मुझे सच्चे मन से याद करेगा। मैं हमेशा के उसके साथ रहूंगा। इसलिए मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने के साथ अपना मन भी शुद्ध रखना चाहिए।

भागवत कथा का आयोजन ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी के सुपुत्र अमित गुप्ता आशीष गुप्ता जी के यहां भागवत कथा का मंचन चल रहा था।

अमित गुप्ता जी के पुत्र के वासु गुप्ता ने कृष्ण जी के रूप में कथा में अपना बाल रूप दिखाया

सेक्टर 1 होली फेथ पब्लिक स्कूल के पास माधवपुरम मेरठ श्रीमद्भागवत कथा में भजन कुटी आश्रम वृंदावन धाम और पूरे वृंदावन धाम की महिमा को बताया कथावाचक नेक राम पंडित जी ने। 1 दिसंबर को कथा में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म से लेकर विवाह तक की लीला का वर्णन किया । कथा में बीच-बीच में आचार्य द्वारा गाए गए भजनों पर महिलाएं नृत्य करने को मजबूर हो गई।

इसे भी पढ़ें साप्ताहिक बाजार अधिकारियों के आदेश के बाद भी हो रही है खुली अवहेलना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पंच कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम

पंच कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम टहरौली ( झांसी ) अखंड परम धाम आश्रम बघेरा तिगैला पर