Home » कृषि » नहर में पानी आते ही दर्जनों किसानों की आलू की फसल हुई जलमग्न

बाइक सवार बदमाशों ने पीड़ित से बाइक रेहडा लूटा

बाइक सवार बदमाशों ने पीड़ित से बाइक रेहडा लूटा

तहसील मवाना थाना क्षेत्र के गांव नैडू निवासी सुनील शर्मा पुत्र जयचन्द बीते बुधवार को शाम करीब 5:00 बजे अपना बाइक रेहडा लेकर फलावदा बाजार से अपनी दुकान के लिए प्रोविजन का सामान खरीदने जा रहा था! पीड़ित सुनील गांव में परचून की दुकान चलाता है। 

जैसे ही वह फलावदा के बाहर नैडू मार्ग पर स्थित विद्या संस्कार स्कूल के पास पहुंचा! तभी पीछे की ओर से ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीड़ित के सिर में लोहे की रांड मारते हुए घायल कर दिया और पीड़ित से बाइक रेहडा लूट कर फलावदा थाने की ओर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची 112 एवं थाने की पुलिस ने बदमाशों को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव में एटा से जायेगे हजारों

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया नजरबंद

एटा में कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया