डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मेजिक शो का आयोजन
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में मैजिक-शो का आयोजन हुआ। मैजिक शो में एक से एक करतब दिखाकर छात्र-छात्राओं का भरपूर मनोरंजन किया गया। इस खेल में छात्र-छात्राओं ने भी जादू की गतिविधियों में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जादूगर ध्रुव वर्मा ने बच्चों को एक से एक बढ़कर करतब दिखाए। जिन्हें देखकर बच्चे हैरत में पड़ गये। बच्चों ने जादूगर के साथ साथ मैजिक भी सीखा। दूसरे बच्चों के सामने करतब करके दिखाया। जादूगर का खेल देखकर वहां मौजूद अध्यापक भी दंग रह गये। इस अवसर पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हम समय अनुसार कराते रहते है और भविष्य में भी कराते रहेंगे और कहा कि जादू में निहित अंधविश्वासों को दूर करते हुए यह बताया जाता है कि जादू एक कला होती है। हाथ की सफाई व विज्ञान का संगम है। जादू कोई भूत प्रेत आत्माओं से नहीं होता है। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि मैजिक-शो का आयोजन छात्र-छात्रों के ज्ञानवर्धन व मनोरंजन के लिए किया जाता हैं। जिसमें कई बातें ऐसी पता चलती हैं कि जिसको लोग जादू समझते हैं। मगर वह एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया जाता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे और सभी अध्यापकों ने मैजिक शो का भरपूर आनंद लिया।
इसे भी पढ़ें मुख्यमंत्री से मिला किसानों का जनप्रतिनिधिमंडल मिला आश्वासन