Home » राजनीति » योगी सरकार की पुलिस द्वारा की गई हत्या का लेंगे एक-एक हिसाब

योगी सरकार की पुलिस द्वारा की गई हत्या का लेंगे एक-एक हिसाब

योगी सरकार की पुलिस द्वारा की गई हत्या का लेंगे एक-एक हिसाब

विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस बर्बरता से युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव की मौत पर निकाला कैंडल मार्च

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर लखनऊ में पुलिस बर्बरता के कारण युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात कुमार पांडे की दुखद मृत्यु हो गई थी जिसके संदर्भ में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के पदाधिकारी के साथ एचपी पेट्रोल पंप चरवा से शाहिद चंद्रमणि शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेस के सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया !

जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कांग्रेस के सिपाही को शत-शत नमन करते हैं और जिस प्रकार से योगी सरकार की पुलिस के द्वारा हमारे परिवार के एक सदस्य की मृत्यु हुई है उसकी मृत्यु हम सभी कांग्रेस जन यूं ही नहीं जाने देंगे सत्ता में बैठी सरकार से जब तक हमारे युवा कांग्रेस के साथी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी ने कहा की युवा कांग्रेस के हमारे साथी की शहादत बेकार नहीं जाएगी हमारे साथी की मृत्यु नहीं हुई है शहादत हुई है हम उसको नमन करते हैं और योगी सरकार की पुलिस को यह बताते हैं कि अब सड़के सूनी नहीं रहेगी जब तक हमारे साथी को न्याय नहीं मिल जाएगा !

पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा युवा कांग्रेस के साथी की योगी सरकार के पुलिस के द्वारा हत्या की गई है हमारे साथी की हत्या का एक-एक हिसाब लेंगे कैंडल मार्च में जिला संगठन मंत्री दीपक पांडे बाबूजी निक्की पाण्डेय, सुरेंद्र शुक्ला, अलकमा उस्मानी,फूल चंद्र कुशवाह, सत्य प्रकाश पाण्डेय, अशोक पाण्डेय सभासद, रोहित पंडित, कैलाश केशरवानी, सुनील , दयाराम, राकेश पासी , बड़का रैदास, रवि यादव, राकेश पाल, अनिल पासी, गुडु रैदास, अनिल सेन, सूरज दुबे, मथाई पासी, सिंघल पासी, शिव दत्त मिश्रा, छवि नाथ पाण्डेय, अनिल यादव, महेंद्र मिश्रा, राकेश मौर्य, लवकुश पाण्डेय, प्रदीप लगभग सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें विवाहिता की दहेज लोभियों ने जान ले लिया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी राजेश कुमार काम्बोज थानाध्यक्ष थाना मवाना जनपद मेरठ के