थाना मवाना पुलिस द्वारा दिनांक 15.12.2024 को छात्र पर फायर करने वाले तीसरे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
क्षेत्राधिकारी मवाना मेरठ के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष राजेश कुमार काम्बोज थाना मवाना जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.12.2024 को समय करीब 11.20 बजे 01 नफर अभियुक्त सोनू उर्फ डायमंड पुत्र बिजेन्द्र नि० ग्राम निडावली थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उम्र 23 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर हस्तिनापुर नहर पुल से कुछ दूरी पहले गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोनू उर्फ डायमंड उपरोक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0 479/2024 धारा 191 (2) /191(3) /190/109/352 /351(2) /3(5) बीएनएस में वांछित था। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सोनू उर्फ डायमंड उपरोक्त को सम्बन्धित मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
सोनू उर्फ डायमंड पुत्र बिजेन्द्र नि० ग्राम निडावली थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उम्र 23 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
मु००० 111/2023 धारा 323.325.506 भादवि धाना मवाना जनपद मेरठ
मु०आ०स० 479/20024 धारा 191(2)/191(3)/190/109/352/351(2)/(5) बीएनएस भाना नमाना जनपद मेरठ
इसे भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई