Home » सूचना » कस्बा परीक्षितगढ़ के के पी इंटरनेशनल स्कूल ने क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया

कस्बा परीक्षितगढ़ के के पी इंटरनेशनल स्कूल ने क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया

कस्बा परीक्षितगढ़ के के पी इंटरनेशनल स्कूल ने क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 परीक्षितगढ़ /मेरठ  संवाददाता

परीक्षितगढ़ नगर में स्थित के पी इंटरनेशनल स्कूल में 2 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर केपी इंटरनेशनल स्कूल विजयी रहा , द्वितीय स्थान पर जी.डी.एम व तृतीय स्थान पर लिटिल स्टेप स्कूल विजयी रहा। क्रिकेट टूर्नामेंट में आयु त्यागी, पारस ,शिवम मावी ,अंशुल मावी, आरव, दिव्यांश राणा, शिवांक ,अभिनव , वैभव, निक्की , वीर आदि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक भाटी डायरेक्टर शशांक भाटी व प्रधानाचार्या बबीता राणा के साथ-साथ अतुल मित्तल, मयंक वशिष्ठ, मुकुल मुंडेर,अजय भगीरथ , रुचि त्यागी, अंजलि मलिक, अंकित सिंह,आदित्य , भावना, ममता, मंजू, पल्लवी, रागिनी आदि मौजूद रहे। विद्यालय के चेयरमैन, डायरेक्टर व प्रधानाचार्या ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़ें लोक सेवा आयोग की पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु बैठक आयोजित की गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

भजन संध्या से होगा परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन

परीक्षितगढ़ भजन संध्या से होगा परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन  मेरठ /परीक्षितगढ़ संवाददाता प्रिंस रस्तोगी परीक्षितगढ़ महोत्सव की तैयारियों के