मासूम की दर्दनाक मौत: स्कूल जाते वक्त लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने कुचला
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी–: कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। 12 वर्षीय नैना, जो चौथी कक्षा की छात्रा थी, स्कूल जाते वक्त तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम नैना की मौत ने न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
संघर्ष भरे जीवन में छाया अंधकार माँ
नैना की मां मोना देवी के लिए यह हादसा जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी बनकर आया। पति की मौत के बाद वह मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। नैना उनकी सबसे प्यारी बेटी थी, जो पढ़ाई में होनहार और व्यवहार कुशल में सबसे प्रिय थी। गमगीन मोना देवी ने बताया, “हर दिन की तरह वह आज भी स्कूल जा रही थी। मुझे क्या पता था कि वह लौटकर नहीं आएगी बेटी।”
घटना उस समय हुई जब धान से चावल बनाने की मशीन के साथ जुड़ा एक ट्रैक्टर सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रहा था। टैक्टर चालक ने बिना ध्यान दिए बच्ची को कुचल दिया। राहगीरों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही कड़ा धाम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया, “नैना की मां की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (धारा 304) का मामला दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा। मां मोना देवी ने सरकार से मांग की है कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा दी जाए। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सड़क पर लापरवाही कितने परिवारों को बर्बाद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें पूर्व राज्य मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने उप जिलाधिकारी मवाना से मिलकर मवाना की स्थिति की चर्चा की