Home » क्राइम » धड़ल्ले से संचालित हो रही अवैध आरा मशीन भारी संख्या में हरे बेशकीमती वृक्षों के लगे हैं टाल

धड़ल्ले से संचालित हो रही अवैध आरा मशीन भारी संख्या में हरे बेशकीमती वृक्षों के लगे हैं टाल

अवैध आरा मशीन पर बड़े पैमाने पर हरे वृक्षों के दुश्मन लकड़हारे मौजूद रहकर लोडर वाहन से उतरवा रहे लकड़ी

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह पुलिस चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रही अवैध आरा मशीन जिस पर भारी संख्या में हरे नीम आम महुआ जैसे बेशकीमती वृक्षों के लगे हैं टाल इस संबंध में आरा मशीन पर मौजूद लोगों ने बताया कि अवैध आरा मशीन कटरा गुलाब सिंह चौकी क्षेत्र के पूरे सुखदेव, लेहरा निवासी अशोक मिश्रा कर रहा है संचालित।

वहीं इस अवैध आरा मशीन पर बड़े पैमाने पर हरे वृक्षों के दुश्मन लकड़हारे मौजूद रहकर लोडर वाहन से उतरवा रहे लकड़ी।
ऐसे में सवाल तो यह कि क्या स्थानीय प्रशासन को आते जाते सड़क पर, कटान होने की मिलती होगी सूचना।
बावजूद इसके स्थानीय वन विभाग/प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करना कहीं न कहीं सांठ गांठ की बात को दे रहा बल इस बाबत पत्रकारों द्वारा डीएफओ प्रतापगढ़ को पूरे मामले से कराया गया अवगत।
अब देखना यह हैं कि आखिर कब तक होती है इस संचालित अवैध आरा मशीन सीजिंग की कार्रवाई।

इसे भी पढ़ें प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज, स्वच्छ फाफामऊ के लिए नगर निगम के प्रभारी ने कसी कमर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा में 960 में से 261 अभ्यर्थी उपस्थित लगभग 28% उपस्थित

पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा में 960 में से 261 अभ्यर्थी उपस्थित लगभग 28% उपस्थित। मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी  ए