Home » सूचना » मेरठ महोत्सव में एनसीसी स्टाल पर उमडी युवाओं की भीड

मेरठ महोत्सव में एनसीसी स्टाल पर उमडी युवाओं की भीड

मेरठ महोत्सव में एनसीसी स्टाल पर उमडी युवाओं की भीड

संवाददाता अनुज भाटी

शासन की प्राथमिकता में शामिल मेरठ महोत्सव के भव्य आयोजन में ग्रुप मुख्यालय मेरठ के तत्वधान में ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नवीन राठी के निर्देशन, कर्नल मृदुल मित्तल के निकट पर्यवेक्षण व द्वितीय अधिकारी अतुल देव गौतम के नेतृत्व मे अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करते हुए एनसीसी मेरठ ने उत्तम प्रदर्शन किया।

एनसीसी मेरठ के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने एनसीसी स्टाल का गहन निरीक्षण करने के उपरान्त बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं की कुशलता का प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। एनसीसी केवल सैन्य अथवा सुरक्षाबल आधारित प्रशिक्षण प्रदान नहीं करती अपितु अपने ध्येय वाक्य “एकता और अनुशासन” के साथ युवाओं को नेतृत्व क्षमता, सामर्थ्य, सामंजस्य, टीम भावना, खेल भावना, प्रबन्धन, संस्कृतिक (विविधता में एकता), भौगोलिक, व्यवहारिक ज्ञान के साथ बहुविकल्पीय योजना के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि देश का युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित कर सके। इन्हीं सब चीजों के बेहतर प्रदर्शन के प्रयास के साथ मेरठ महोत्सव में हम भागीदारी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एक जनवरी से अट्ठाइस जनवरी तक एनसीसी ग्रुप मेरठ के नेतृत्व में एनसीसी निदेशालय, उ•प्र• द्वारा आयोजित साईकिल मैराथन का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत करने वाली क्रांति धरा मेरठ से किया जा रहा है जो कि मेरठ से बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए नोएडा पहुंच कर सम्पन्न होगी एवं उसमें समस्त प्रदेश से चयनित 15 कैडेट व 2 सैन्य अधिकारी प्रतिभाग करते हुए लगभग 2000 किमी• की यात्रा 28 दिन में पूर्ण करेगें। प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स गणतंत्र दिवस शिविर उपरांत आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री रैली में शिरकत कर अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेगें।

महोत्सव के दौरान युवाओं की दिन भर भारी भीड रही, लगभग 2500 युवाओं ने मौके पर तैनात विषय विशेषज्ञों से विभिन्न कैरियर सम्बन्धी एवं एनसीसी के लाभ व प्रवेश के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, जीसीआई श्रुति सिरोही, नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार, नायब सूबेदार अशोक सोम, हवलदार केवल कुमार व सैंकडों कैडेट उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें समाजसेवी डाक्टर के जन्मदिन पर रक्तदान व निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी राजेश कुमार काम्बोज थानाध्यक्ष थाना मवाना जनपद मेरठ के