जिलाधिकारी ने लाग बुक पर हस्ताक्षर नहीं मिलने आउट सोर्सिंग रजिस्टर अपूर्ण मिलने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर जिले में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति रामप्पा द्वारा आज शाम लगभग 04 बजे औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 द्वारा राज्य वित्त/15वें वित्त का रजिस्टर देखा गया। इसके अलावा लॉग बुक को भी देखा गया। लॉगबुक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज का हस्ताक्षर नही पाया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज महेश प्रताप श्रीवास्तव का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ठेका कर्मचारी की पत्रावली अपूर्ण पाये जाने तथा सफाई कर्मी की पत्रावली अपूर्ण पाये जाने पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सहायक हसन ताकीब रिजवी एवं कार्यालय सहायक महंत मिश्रा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक हसन ताकीब रिजवी पर विभागीय कार्यवाही प्रचलित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज को निर्देश दिया कि 03 दिनों के अन्दर वित्तीय वर्ष 2024-25 का अब तक के सभी अपूर्ण/आधे अधूरे रजिस्टर व पत्रावली पूर्ण कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालय में सुधार लाने एवं चल रहे कार्यो का समय से भुगतान करें, पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से करने के साथ ही समस्त कार्यो को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करे। उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज महेश प्रताप श्रीवास्तव, हसीन ताकी रिज्वी, महंत मिश्र आदि रहे उपस्थित।
इसे भी पढ़ें संभल, वाराणसी और कानपुर के बाद अब अमेठी में मिला 120 साल पुराना मंदिर, मुस्लिमों पर कब्जे का आरोप- सूत्र