Home » शिक्षा » मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर कलाकृतियों की प्रस्तुति दी

मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर कलाकृतियों की प्रस्तुति दी

मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर कलाकृतियों की प्रस्तुति दी। 

मवाना मेरठ संवादाता

नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चे सुंदर-सुंदर संता के परिधानों में आए नन्हे मुन्ने बच्चों ने सब का मन मोह लिया। कक्षा 3 से पांचवी तक के बच्चों ने संता की बेल बनाई तथा कक्षा 6 से 9वी तक के बच्चों ने क्रिसमस ट्री बनाकर उनमें तरह-तरह के गिफ्ट सितारे लगाकर सुसज्जित किया। समाज में एकता का संदेश देते हुए हर धर्म के पर्व को मनाया। यह त्यौहार जाते हुए साल को धन्यवाद देना भी था कि जैसे मंगलमय 2024रहा इस तरह आने वाला वर्ष 2025 भी ढेर सारी खुशियां और उल्लास लाए। बच्चों ने जिंगल बेल, जिंगल बेल की तर्ज पर खूब डांस मस्ती की। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरबजीत घुम्मन जी ने इस त्यौहार के महत्व को बताते हुए कहा कि यह प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। इस दिन मध्य रात्रि में संता क्लोस आता है और सभी को उपहार भेट करता है और आज के दिन प्रभु यीशु को धरती पर भेजा जाता है ताकि वह सभी मानव जाति की रक्षा का आशीर्वाद दे।

इसे भी पढ़ें शीला प्रिया पाल सरस्वती शिशु वाटिका में गणित, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी वहीं महामंत्री पद पर चुने गए डीएस मिश्रा

अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी वहीं महामंत्री पद पर चुने गए डीएस मिश्रा। कुंडा: दी-बार एसोसिएशन कुंडा का वार्षिक चुनाव कड़ी