Home » सूचना » आगामी पवित्र त्योहार में आपसी सौहार्द बनाने के लिए मंझनपुर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक

आगामी पवित्र त्योहार में आपसी सौहार्द बनाने के लिए मंझनपुर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक

आगामी पवित्र त्योहार में आपसी सौहार्द बनाने के लिए मंझनपुर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक

  • मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, पूर्णिमा, महा शिवरात्रि, होलिका दहन और होली जैसे त्योहारो पर आपसी सौहार्द के साथ मनाए

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के मंझनपुर क्षेत्र अधिकारी और करारी थाना प्रभारी मय हमराह पुलिस बल के साथ करारी थाना परिसर में ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और चौकी दारों को आगामी पवित्र त्योहार मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, पूर्णिमा, महा शिवरात्रि, होलिका दहन और होली जैसे त्योहारो पर आपसी सौहार्द और सामंजस्य बनाए जाने की अपील की है और ग्राम पंचायत में सरकारी पड़ी जमीनों पर अवैध रूप कब्जा करने वालों के विरुद्ध सूचना और गांवों में आपत्ति जनक अफवाह फ़ैलाने वालों के विरुद्ध सूचना देना आदि बातों से जागरूक किया है।

आगामी पवित्र त्योहार में आपसी सौहार्द बनाने के लिए मंझनपुर क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और चौकीदारो को किया आगाह थाना परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदारों और चौकीदारों की अपार संख्या में एकत्र रहे।

इसे भी पढ़ें जुआरियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किया 9 हजार रुपए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News