Home » खेल » कृषक इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

कृषक इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

कृषक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 ने क्विज प्रतियोगिता में मारी बाजी

मवाना, मेरठ: कृषक इंटर कॉलेज के अंग्रेजी माध्यम विंग में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 10 के छात्रों को पछाड़ते हुए शानदार जीत हासिल की। यह प्रतियोगिता विद्यालय के राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र कुमार के निर्देशन और नोडल अधिकारी डॉ. केशव कुमार (सहायक अध्यापक, अंग्रेजी) के नेतृत्व में संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 के 30 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। संयुक्त असेम्बली में प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. केशव कुमार ने छात्रों के मेहनत और उनकी टीम भावना की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ और हजारों छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

विद्यालय परिवार की ओर से विजेता टीम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया और इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही गई।

इसे भी पढ़ें 👇 👇

वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को किया गया नमन

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News