Home » क्राइम » भाई ने डंडों से पीटकर किया घायल, पीड़ित भर्ती

भाई ने डंडों से पीटकर किया घायल, पीड़ित भर्ती

भाई ने डंडों से पीटकर किया घायल, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

मवाना (मेरठ)। थाना बहसूमा क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर सिखेड़ा में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित अमर सिंह को उसके भाई और भतीजे ने डंडों और लाठियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। घर के बाहर अचानक उसके भाई राकेश और भतीजे लव कुश ने उस पर डंडों और लाठियों से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और तेज था कि अमर सिंह को संभलने का मौका नहीं मिला। मारपीट के दौरान अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से घायल अमर सिंह को मवाना के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया।

सामुदायिक केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। अमर सिंह के परिवार ने इस घटना को लेकर थाना बहसूमा में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👇 👇

पीड़ित ने होटल मालिक और महिला पर दर्ज कराया मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News